Madan Dilawar's Visit in Kota: राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. लगातार दूसरे दिन नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्डों में होली मिलन भी किया. वार्ड नंबर-8 में धरमपुरा में भील बस्ती में होली मिलन के बाद दिलावर का काफिला बंदा गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने समस्याएं भी बताईं. ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत करते हुए बताया गांव की अन्नपूर्णा रसोई (Annapurna Rasoi) में अनियमितता की जा रही है और संचालक भोजन के अतिरिक्त पैसे ले रहा है. इस शिकायत के बाद उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई में निरस्त करने के आदेश दिए.