Madan Rathore: भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन मदन राठौड़ ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में अनेक राजनीतिक पार्टियां मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कई पार्टियां केवल एक परिवार के भरण-पोषण के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कांग्रेस का नाम लेते हुए कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और लालू यादव समेत कई नेता जमानत पर हैं. ऐसे लोग जो अपने परिवार के भरण पोषण के लिये राजनीति करते हैं, उनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना आवश्यक है