Mahakumbh Special: Arun Giri Ji Maharaj गहनों में Golden Baba को दे रहे हैं टक्कर

  • 4:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2024

प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ मेला में संत महात्मा अपनी साधना और पहनावे से सबको हैरान कर रहे हैं. खासकर एनवायरनमेंट बाबा (Environment Baba) के नाम से मशहूर पीठाधीश्वर अरुण गिरी जी महाराज (Peethadheeshwar Arun Giri Ji Maharaj), जो अपनी डायमंड जड़ित घड़ी और सोने के कंगन के साथ चर्चा में हैं. वे मानते हैं कि यह सब परमात्मा की कृपा है और संतों का आशीर्वाद आम लोगों तक पहुंचने का एक सुनहरा अवसर है. उनका कहना है कि पर्यावरण को बचाने और मानवता के लिए काम करने की जरूरत है. संत हमेशा संतुष्ट रहते हैं और इस कुंभ मेले में योगी सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं.

संबंधित वीडियो