Rajasthan News: राजस्थान का दक्षिणी सिरा – वागड़ अंचल का बांसवाड़ा जिला, सिर्फ अपने नैसर्गिक सौंदर्य, पहाड़ियों और माही नदी के लिए ही नहीं, बल्कि अब प्रवासी पक्षियों के स्वर्ग के रूप में भी पहचाना जाने लगा है. जिले में करीब 50 किलोमीटर तक फैले माही बैकवाटर क्षेत्र में हर साल हजारों की संख्या में विदेशी पक्षियों का आगमन होता है, जो यहां की शांत जलराशि, समृद्ध पारिस्थितिकी और भोजन की प्रचुरता के कारण बार-बार लौट कर आते हैं. #banswara #latestnews #virlvideo #rajasthannews #MahiBackwater