Rajasthan Top News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के सिरोही जिले के एक गांव में एक गुप्त प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है. इस प्रयोगशाला का इस्तेमाल कथित तौर पर ‘मेफेड्रोन' (कृत्रिम मादक पदार्थ) बनाने के लिए किया जाता था. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सैकड़ों किलोग्राम वजन के रसायन जब्त किए गए हैं, जिनसे करीब 100 किलोग्राम मेफेड्रोन बनाया जा सकता था. इसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 40 करोड़ रुपए है. इस मामले में गिरोह के कथित सरगना और चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है. #breakingnews #rajasthannews #rajasthanhindinews #ncb #rajasthanpolice #rajasthan