देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है. समस्त भारतवासियों में इस पर्व को लेकर लोगों में उत्साह हैं. टोंक समेत पूरे राजस्थान में इस दिन जबरदस्त पंतगबाजी की जाती है. शहर में इन दिनों पतंग और चाइनीज मांझे की मांग जोरों पर है. मगर यह धागा लोगों के जीवन की डोर को कमजोर कर रहा है. चाइनीज मांझा काफी खतरनाक होता है. यह हाथों से टूटता भी नहीं है और पतंग काटने में सबसे अच्छा माना जाता है. मगर यह पक्षियों के लिए नुकसानदायक होने के साथ ही इंसानों के लिए भी खतरनाक माना जाता है. अतीत में इसके कारण कई हादसे सामने आये है.