Mandsaur Accident: मंदसौर में लोगों से भरी कार कुएं में गिरी, 12 लोगों की मौत

  • 21:47
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2025

Collision Between Car And Bike 10 People Died : मध्य प्रदेश Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur ) से बड़े सड़क हादसे (Major Road Accident) की खबर है. कार और बाइक की टक्कर के बाद कार कुएं में गिर गई. ताजा अपडेट के मुताबिक 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, तीन लोग घायल हैं. इलाज जारी है. कार में कुल 13 लोग सवार थे. जांच और राहत बचाव कार्य जारी रहा. जिस कुएं में कार गिरी है, वो बिना मुंडेर का था. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोरकर रख दिया है. #MandsaurCarAccident #roadaccidentnews #mpnews #NarayanGarh #KachariaVillage #TragicIncident #CarCrash #roadsafety #viralvideo

संबंधित वीडियो