Tiger Marathon: Alwar में Sariska Tiger Marathon दौड़ आज, 21 किमी में 4 हजार धावकों ने लगाई दौड़

  • 4:21
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2025

Alwar News: अलवर सांसद खेल महोत्सव का रोमांच शनिवार से ही इंदिरा गांधी स्टेडियम में देखने को मिल रहा है.इसी कड़ी में रविवार सुबह अलवर में सरिस्का टाइगर मैराथन दौड़ हुई. जिसमें कई हजार एथलीटों ने हिस्सा लिया. जिसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं. यहां खिलाड़ियों ने कबड्डी, कुश्ती, दौड़, खो-खो समेत अन्य खेलों में दमखम दिखाया. कुछ दिनों से चल रहे सभी सांसद खेल महोत्सव के सभी खेलों के फाइनल मुकाबले अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए. क्रिकेट के फाइनल मुकाबले एक दिन पहले शुक्रवार को ही हो गया था. #AlwarNewsSports #Alwar #Rajasthan #Rajasthan #FestivalTigerMarathon #KabadditoMarathon #latestnews #viralvideos

संबंधित वीडियो