उत्तराखंड (Uttarakhand) की सीमा ने मैट्रिमोनियल साइट्स (Matrimonial Sites) के जरिए अमीर लोगों से सवा करोड़ की ठगी की. शादी के बाद वह पैसे और सामान लेकर फरार हो जाती थी. खुद को वकील बताकर फर्जी केस से ब्लैकमेल भी करती थी. पुलिस ने सीमा (Seema) को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.