MBA Sarpanch Of Tonk: MBA Sarpanch: ग्रामीण विकास और युवाओं का युवाओं के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा क्या होता है यह देखना हो तो टोंक जिले के आंवा ग्राम पंचायत के युवा एमबीए सरपंच दिव्यांश भारद्वाज द्वारा ग्राम पंचायत की तस्वीर और पंचायत में आये बदलावों से देखा जा सकता है. दिव्यांश को हाल ही में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक कार्यक्रम में दिव्यांश को सम्मानित भी किया. उन्होंने ग्राम पंचायत के होनहार छात्र-छात्राओं को हवाई सफर कराने के नवाचार से लेकर ग्राम पंचायत भवन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुटे छात्र- छात्राओं के लिए आधुनिक सुविधाओं युक्त लाइब्रेरी के संचालन और हेरिटेज लुक वाले पंचायत भवन के निर्माण तक कई शानदार काम किये हैं.