Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में 25 हजार रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर जमशेद उर्फ जम्मु लाला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और उपकरण भी जब्त किए हैं. यह कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ), प्रतापगढ़ पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने की.