MDS University Student Protest: Result में गड़बड़ी, छात्रों ने जलाए टायर

  • 7:21
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2025

Ajmer News: राजस्थान की जानी मानी महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDS University) में परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिसके लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी के डीन के सामने नारे बाजी की. MDS यूनिवर्सिटी के बीए और बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्रों ने अपने फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि कई विद्यार्थियों को परीक्षा परिणामों अनुपस्थित (Absent) दिखाया गया है, जबकि कुछ की उत्तर पुस्तिकाएं (answer sheets) अधूरी जांची गई हैं. #ajmer #mdsuniversity #studentprotest #ajmer #breakingnews #rajasthannews #rajasthanlatestnews

संबंधित वीडियो