चिकित्सा विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है, जहां फर्जी डिलीवरी और जांच के नाम पर बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। धड़की घानिया निवासी बायोद्दीन और उनकी पत्नी सुमेर समेत कई क्षेत्रवासियों ने पुराने पाली रोड सीएमएचओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप है कि UPSC मीरा नगर झंड अस्पताल में महिलाओं के नाम पर बिना डिलीवरी हुए ही फर्जी बिल चढ़ा दिए गए, और यहां तक कि मृत बच्चों के टीकाकरण के नाम पर भी पैसे उठा लिए गए।