Naresh Meena: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में 25 जुलाई 2025 को एक सरकारी स्कूल का छत गिर गया था. इस हादसे में 7 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि 28 अन्य बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे. इस मामले में सरकार ने जांच के आदेश दिये थे. साथ ही सरकारी तौर पर मुआवजे का ऐलान किया गया था. हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से युवा नेता नरेश मीणा ने 50-50 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान और परिवार के लिए नौकरी का प्रावधान करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे थे. जिसमें उन्हें काफी लोगों का समर्थन मिला. आंदोनल के दौरान नरेश मीणा ने अनशन और मौन व्रत भी किये थे. #NareshMeena #JhalawarTragedy #SchoolRoofCollapse #ChildDeaths #JusticeForVictims #RajasthanAccident #CompensationDemand #YouthLeader #Protest #GovernmentAccountability