राजस्थान के धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी और करौली में शुक्रवार रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 धर्मशालाओं पर सर्च अभियान चलाया. यह कार्रवाई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी गैंग की गतिविधियों की जांच के तहत की गई. रात करीब 8 बजे शुरू हुई, यह कार्रवाई साढ़े 3 घंटे तक चली, जिसमें NIA टीम ने धर्मशालाओं के यात्री पंजीयन रजिस्टर खंगाले और जरूरी साक्ष्य जुटाए.