Melioidosis in Rajasthan: कोरोना से भी घातक बीमारी ने दी दस्तक, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

  • 28:00
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

Melioidosis in Rajasthan: राजस्थान में नई बीमारी ने दस्तक दी है, जिसका नाम मेलिओडोसिस बताया जा रहा है। यह एक खास बैक्टीरिया की वजह से होती है,(Rajasthan News) जो मिट्टी और पानी में पाया जाता है। पिछले छह महीने में राजस्थान में इस रोग से 5 लोग पीड़ित पाए गए हैं, इन सभी को जोधपुर के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले इस बीमारी ने 100 साल पहले वियतनाम में कहर बरपाया था.

संबंधित वीडियो