Mobile Addiction: मोबाइल पर बढ़ती निर्भरता अब बच्चों के लिए घातक साबित होने लगी है.खासकर पढ़ाई करने वाले बच्चों की.अब मोबाइल. सिर्फ इनकी राह ही नहीं बल्कि ध्यान भी भटकाने लगा है. बच्चों में सीखने आदत छूट रही है और बच्चे अनिद्रा, मोटापे की समस्या के साथ कम उम्र में आंखे खराब होने की चपेट में आ रहे हैं. एक समय था जब स्कूल से आने के बाद या अवकाश के दिन मैदानों पर बच्चों की भीड़ लगी रहती थी. लेकिन अब ऐसे बच्चों की संख्या गिनी चुनी रह गई है.अब इस समय को मोबाइल खाने लगा है. और बच्चों का भविष्य संकट में आता जा रहा है. बच्चों पर मोबाइल के बढ़ते प्रभाव और इसके दुष्परिणामों को लेकर देखिए ये रिपोर्ट. #mobileaddiction #mobileaddictioninchildren #latestnews #viralvideos #iphone16 #iphone17