गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार (Modi Government ) का आखिरी और अंतरिम बजट (Interim budget) पेश किया. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि और डेमोग्राफिक चेंज से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार एक कमेटी का गठन करेगी. यह समिति ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के संबंध में इन चुनौतियों से व्यापक रूप से निपटने के लिए सिफारिशें करने का काम करेगी. इसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या 2024 में मोदी सरकार देश की आबादी पर लगाम लगाएगी.