Monsoon 2025: Kota में छत पर टेंट लगाकर सो रहे हैं लोग, क्या है वजह?

Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून मेहरबान हैं. और मनसून के किसान खुश भी हैं. लेकिन ये बारिश हर जगह खुशियां लेकर नहीं आती. कोटा का ये गांव आज भी बारिश के नाम से बचने की कोशिश करता है. हम बात कर रहें हैं तालाब गांव की जहां बारिश के मौसम में लोग अपने आलीशान मकान के अंदर नहीं बल्कि उसकी छत पर रहने को मजबूर हो जाते हैं. मानसून की दस्तक के साथ ही लोग मकान को छोड़ मकान की छत पर टेंट में रहने को मजबूर हो जाते हैं..आलम ये है कि ये लोग घर का सारा सामान भी ऊपर चढ़ाकर रहने को मजबूर हैं. दरअसल अनंतपुरा बस्ती के मकान एक मंजिला तक डूब जाते हैं. #Monsoon2025 #kota #latestnews #viralvideos #rajasthan #Monsoon

संबंधित वीडियो