Mount Abu Name Changed: राजस्थान में माउंट आबू विश्व प्रसिद्ध है. माउंट आबू का एक पुराना इतिहास रहा है. माउंट आबू को और भी कई नामों से जाना जाता है, जैसे कि इसे राजस्थान(Rajasthan) का कश्मीर भी कहा जाता है. जबकि इसे छोटी काशी नाम भी दिया गया है. लेकिन यहां माउंट आबू के नाम को बदलने की मांग काफी समय से की जा रही है.