सवाई माधोपुर के खंडार थाना क्षेत्र के पीपलदा गांव में आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया है। यहाँ घर में काम कर रही एक महिला (राम मूर्ति देवी) की सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और आरोपियों की तलाश जारी है।