Naresh Meena Arrested: नरेश मीणा को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन की शिकायत पर पुलिस ने 3 धाराओं [धारा 121(1), 132 और 352] में केस दर्ज किया है. नरेश मीणा के साथ झालावाड़ के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया गया है. उस पर पहले से ही 30 केस दर्ज हैं. दोनों आरोपी इस वक्त थाने में हैं और पुलिस की कानूनी कार्रवाई में सहयोग कर रहे हैं. #nareshmeenaarrest #jhalawarpolice #latestnews #virlvideo