Naresh Meena In Samrawata: देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान थप्पड़ कांड और हिंसा मामले में 8 महीने से जेल में बंद रहे नरेश मीणा रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद वे सबसे पहले समरावता गांव पहुंचे, जहां उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। टोंक से समरावता तक सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली, जो उनकी एक झलक पाने को बेताब थी। नरेश मीणा ने गांव की धरती को नमन कर वहां की जनता का अभिवादन किया।