राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर चल रहा उपचुनाव अब एक डरावना मोड़ ले चुका है। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के पिता को रोहित गोदारा गैंग के नाम से एक कथित धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है और धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो 2 तारीख के बाद नरेश मीणा या उनके परिवार को निशाना बनाया जाएगा। इस घटना ने चुनावी माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है, जहां पहले से ही कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। देखें पूरी रिपोर्ट।