Rajsamand News: धरती से 631 फ़ीट ऊंची दुनिया की सबसे विशाल हनुमान जी की प्रतिमा | Latest New

  • 3:22
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2025

 631-feet-high Statue of Shriji Hanuman: राजसमंद स्थित वल्लभ संप्रदाय कि की प्रधान पीठ नाथद्वारा अब नया चार धाम बनने जा रहा है. नाथद्वारा में जन-जन की आस्था का केंद्र श्रीनाथजी मंदिर, 179 फीट ऊंची शिव प्रतिमा के बाद अब 131 फीट ऊंची बालाजी की प्रतिमा का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. नाथद्वारा के गिरिराज परिक्रमा में निर्माणाधीन यह श्रीजी के हनुमान जी का स्वरूप अनूठा है.

संबंधित वीडियो