Navratri 2024:Karni Mata Mandir का ऐसा मंदिर जहां पूजे जाते हैं चूहे,दर्शन के लिए लग रही लंबी कतारें

  • 20:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024

Karni Mata Mandir: देश में कई ऐसे रहस्यमय मंदिर हैं, जिनका राज आज भी इतिहास के पन्नों में गुम है. विज्ञान भी इन मंदिरों के राज से पर्दा नहीं उठा पाया है। चमत्कार और भगवान की कृपा मानकर भक्त इन मंदिरों में दर्शन करते हैं. आज हम आपको राजस्थान के बीकानेर शहर के समीप मौजूद एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग पैर घसीटकर चलते हैं. जहां चूहों की पूजा भगवान के रूप में होती है। यहां तक कि चूहों का जूठा प्रसाद भी खाया जाता है. वीडियो में देखिए NDTV की स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो