Rajasthan News: NDTV राजस्थान इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव (NDTV Emerging Business Conclave) के जोधपुर चैप्टर को शनिवार को आयोजन हुआ, जिसमें कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान NDTV राजस्थान के इनपुट एडिटर सुशांत पारीक ने राजस्थान के संसदीय कार्य और विधि मंत्री जोगाराम पटेल से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने '1.5 साल बनाम 5 साल' से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहस की चुनौती दे डाली.