Neemkathana News: अवैध डामर प्लांट को लेकर Firing और मारपीट | Latest News | Breaking News

  • 1:41
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2024

Neemkathana News: राजस्थान से लूट, मारपीट और फायरिंग(Firing) की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. इसी क्रम में नीमकाथाना(Neemkathana) थाना इलाके के पास टोडा गांव में तेलीवाला मोड पर रोड देर रात 1 बजे रॉयल्टी नाके पर क्रेशर और रॉयल्टी कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. बात यहां तक बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग भी हो गई थी. इसके बाद बदमाशों ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की. वहीं इस वारदात का पूरा घटनाक्रम वहां लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गया

संबंधित वीडियो