NEET परीक्षा: SC के इस फैसले से क्या सुलझ जाएगा पूरा विवाद?

NEET Exam Results 2024: SC के आदेश के बाद जो बच्चे नहीं देना चाहते दोबारा नीट (NEET) परीक्षा उनका क्या होगा? NEET UG परीक्षा 2024 का पेपर लीक होने और परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी जैसे आरोप लगाए जाने लगे. अब इस मामले में पहली बार NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET) ने छात्रों की दुविधा को दूर करने के लिए विस्तृत जानकारी साझा की है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (SC) ने एनटीए के बयान को रिकॉर्ड में लिया कि 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा (Exam) आज ही अधिसूचित की जाएगी और यह संभवतः 23 जून को आयोजित की जाएगी और परिणाम 30 जून (June) से पहले घोषित किए जाएंगे.

संबंधित वीडियो

8am_raj
10:39
जनवरी 08, 2026 09:38 am IST