केंद्रीय मंत्रियों (Union Ministers) और किसानों (Farmers) के बीच चंडीगढ़ में 5 घंटे से तक चली बैठक बेनतीजा खत्म हो गई है. किसानों (Farmers) ने बैठक के बाद कहा कि बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है और हम सुबह 10 बजे दिल्ली की तरफ मार्च शुरू करेंगे. साथ ही किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार के मन में खोट है. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर कानून बनाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों की तरफ से ‘दिल्ली चलो' मार्च का आह्वान किया गया है. उधर, केंद्र सरकार की तरफ से किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.