नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal), उनके भाई और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, और पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। आज इस नोटिस पर जवाब देने का आखिरी दिन है, और यदि वे जवाब नहीं देते हैं या आवास नहीं छोड़ते हैं, तो जिला प्रशासन द्वारा बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी चार बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन तीनों नेताओं ने सरकारी आवास खाली नहीं किए हैं।