RAS Main Exam 2023: अजमेर (Ajmer) जिला मुख्यालय पर 10 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आरएएस मुख्य परीक्षा आज (21 जुलाई ) को रही है. परीक्षा में 2588 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें 2191 उपस्थित हुए. 397 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 84.66% अभ्यर्थी उपस्थित रहे.