Forest Guard Exam 2020: वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में शुक्रवार (21 मार्च) को एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की. आरोपी नरेश देव सहारण को बाड़मेर स्थित मकान से हिरासत में लेकर जोधपुर ले जाया गया. आज (22 मार्च) उसे गिरफ्तार करके जयपुर ले जाने की सूचना है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. नरेश देव एनएसयूआई से बाड़मेर पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और पूर्व पार्षद भी रह चुका है. गहलोत सरकार ने सहारण को मनोनीत पार्षद बनाया था.