सावन का महीना देवों के देव महादेव की आराधना का महीना माना जाता है. सावन के सोमवार का दिन शिव पूजा के लिए अपने आप में खास महत्व रखता है. शिव को मनाने के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखना और पूरे सावन भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर लोग. अपने कष्टों के निवारण की शिव से आराधना करते हैं. सावन में लोग दूर-दूर से कावड़ लेकर आते हैं. और शंकर भगवान को खुश करने के लिए शिवलिंग पर पवित्र जल से अभिषेक करते हैं. वैसे तो देश भर में महादेव के हजारों मंदिर हैं. लेकिन डीडवाना (didwana) में स्थित सोमित्रेश्वर महादेव मंदिर (Somitreshwar Mahadev Temple). पूरे देश में अनूठा है. सोमित्रेश्वर महादेव मंदिर में विज्ञान,अध्यात्म,वास्तु,ज्योतिष और तांत्रिक शास्त्र के गठजोड़ से अनूठे शिवलिंग की स्थापना की गई है.