Opium Policy News: केंद्र की अफीम नीति का इंतजार कर रहे Rajasthan के किसान, फसल पर कितना असर?

  • 6:04
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2024

Opium Policy News: राजस्थान( Rajasthan ) के चित्तौड़गढ़ जिले के 20 हजार से अधिक अफीम काश्तकारों को केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाने अफीम फसल नीति 2024-25 का इंतजार हैं. अफीम फसल नीति की घोषणा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरु हो जाने के बावजूद घोषित नहीं हो पाई है. साथ ही अफीम फसल नीति देरी से जारी होने पर अफीम उत्पादन में भी इसका असर दिखाई दे सकता हैं. केंद्र सरकार सितंबर माह में अफीम फसल नीति जारी कर देती हैं, लेकिन इस बार देरी हो रही हैं.

संबंधित वीडियो