Rajasthan: ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट्स)दस्त या डायरिया के मरीज़ों को दिया जानेवाला एक बहुत ही आम घोल है. इसका पैकेट बहुत ही आसानी से मिलता है जिसे पानी में मिलाकर मरीज़ों को पिलाया जाता है. इससे शरीर में पानी और नमक की कमी दूर हो जाती है. ओआरएस एक बहुत ही सस्ता और कारगर इलाज होता है. लेकिन राजस्थान में इन दिनों ओआरएस के नाम पर साधारण लोगों को लूटने का खेल चल रहा था जिसे पकड़ा गया है. कोटा में स्वास्थ्य विभाग को इनके बारे में शिकायत मिली थी जिसके बाद छापामारी की गई. #Rajasthan #ORSScam #HealthFraud #Kota #ORS #DiarrheaTreatment #MedicalScam #HealthDepartment #ConsumerProtection #RajasthanNews #HealthcareFraud