Bharatpur Ambulance Tragedy: राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक नवजात बच्चे को सांस लेने में तकलीफ के कारण भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया था। परिजनों का आरोप है कि जयपुर पहुँचने से ठीक पहले एंबुलेंस में ऑक्सीजन की सप्लाई खत्म हो गई, जिसके कारण मासूम ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। यह घटना प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और एंबुलेंस सेवाओं पर बड़े सवाल खड़े करती है। आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? #Bharatpur #Jaipur #RajasthanNews #AmbulanceNegligence #OxygenFailure #NewbornDeath #MedicalNegligence #RajasthanHealthSystem #SadNews #JusticeForBaby #BharatpurNews #ViralNews #breakingnews