Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने सैलानियों को जहां निशाना बनाया... वहां लंबी दूरी तय कर पहुंचे हमारे सहयोगी राजीव रंजन... वे वहां से बता रहे हैं कि क्यों खास है बैसरन... जिसकी वजह से वहां लाखों सैलानी हर साल जाते हैं... हालांकि अभी यहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा है... सिर्फ सुरक्षाबल के जवान यहां दिख रहे हैं... जो लगातार इलाके पर पैनी नजर रखे हुए हैं... देखिए राजीव की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट... #PahalgamTerrorAttack #AdilHussain #Blast #AirForce #Rafale #pahalgam #jammukashmir #terrorattacks #baramulla #pahalgam #jammuattack #terrorattack #jammukashmir #pahalgamkashmir #amarnathyatra #srinagar #poonch