Rajasthan News: अनूपगढ़ (Anupgarh) में पाकिस्तान (Pakistan) से ड्रोन (Drone) के माध्यम से हेरोइन की तस्करी (Heroin smuggling) करने की नाकाम कोशिश सामने आई है. जानकारी के अनुसार पुलिस की सर्तकता के चलते पाकिस्तान से भारत पहुंचाई गई करीबन 5 किलो खेप की हेरोइन CID के हत्थे चढ़ गई. यह खेप रायसिंहनगर सेक्टर के एक गांव के एक खेत में लावारिस हालात में पड़ी मिली.