Ajmer URS 2025: राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चल रहे 813वें उर्स में शामिल होने आए पाकिस्तानी जायरीन यहां की व्यवस्था से खासे खुश नजर आ रहे हैं. सोमवार देर रात पाकिस्तान से अजमेर पहुंचे 89 जायरीन को अजमेर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच ठहराया गया है.