Pali News : सिद्ध पीठ नागा बाबा गणेश मंदिर के मंहत पर चाकू से हमला

  • 3:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2024

पाली (Pali) शहर में सिद्ध स्थित पीठ नागा बाबा गणेश मंदिर के महंत पर चाकू से हमला किया गया है. महंत सुरेश गिरी (Mahant Suresh Giri) पर 3 बार से अधिक चाकुओं से हमला किया गया है निर्वस्त काली कंबल ओढ़ कर आया था मंदिर में ये एक व्यक्ति और घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल है. घायल महंत का बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड (Trauma Ward) में इलाज चल रहा है. और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

संबंधित वीडियो