रेत के धोरों और गौरवशाली संस्कृति वाले राजस्थान में अब नशे का जहर घोला जा रहा है। NDTV राजस्थान की इस एक्सक्लूसिव स्पेशल रिपोर्ट में देखिए कैसे गांव के खेतों, आलीशान फार्म हाउसों और यहां तक कि रिहायशी फ्लैट्स के भीतर 'मौत का सामान' यानी सिंथेटिक ड्रग्स (MD) तैयार की जा रही है।