Pali News: राजस्थान में इस साल अच्छे मानसून की वजह से राज्य के सभी बड़े डैम ओवरफ्लो हो रहे हैं. कई डैम के आस-पास के कुदरती टापू और पहाड़ियां अभी भी डूबी हुई हैं.ऐसी ही एक जगह है पाली जिले का देवगिरी. जहां बारिश की वजह से हर साल यहां रहने वाले 300 लंगूरों पर ज़िंदगी और मौत का संकट आ जाता है. इन लंगूरों को बचाने के लिए हर साल आस-पास के गांवों से 2 लाख रुपये के फल और सब्जियां यहां लाई जाती हैं. देवगिरी के बारे में ऐतिहासिक मान्यता है कि द्वापर युग में पांडव भी यहां आए थे.जवाई डैम के भर जाने के बाद यह पहाड़ी पानी से घिर जाती है. #PaliNews #JawaiDam #Devgiri #AnimalRescue #Humanity #RajasthanNews #LangurRescue #Monsoon2024 #GoodNews #Pandavas #WildlifeLove #JawaiBandh #RajasthanTourism #HeartTouching