Pali Snake Bite Mystery: 8 बार सांप ने काटा, हर बार बची महिला, ये कैसा चमत्कार! | Latest News

  • 7:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2025

Rajasthan Snake Bite Woman: राजस्थान के मरुस्थल में काफी जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिसके काटने से पल भर में जान चली जाती है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक महिला को 6 महीने में जहरीले सांप ने 7 बार काटा लेकिन हर बार उसने मौत को मात दी. जहरीले सांप के काटने के बाद महिला का ठीक हो जाना डॉक्टरों को भी अचंभे में डाल रहा है. क्योंकि जब भी महिला को सांप काटा उसे ICU में भर्ती करना पड़ा. लेकिन वह हर बार मौत की जंग जीतते रही. लेकिन महिला और उसके घर वाले डर के साए में हैं. पति को डर सता रहा है कि आखिर उसकी पत्नी को क्यों लगातार सांप काट रहा है. 

संबंधित वीडियो