Rajasthan में Panchayat By-Elections की तारीखों का ऐलान, कुल 205 पदों के के लिए होगी Voting

  • 3:05
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2025

Rajasthan Panchayat By-Elections 2025: राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. राजस्थान के पंचायती राज संस्थानों में जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उप प्रधान, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच के कुल 205 पद रिक्त है. इन सभी पदों के लिए उप चुनाव होना है. जिसके लिए सभी संबंधित क्षेत्र में लोग अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे थे. अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा किए जाने के बाद पंचायती चुनाव का बिगुल इन क्षेत्रों में बज गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 14 फरवरी से मतदान शुरू होगा. जबकि वोटों की गिनती 15 फरवरी से शुरू होगी. #RajasthanPanchayatElections #PanchayatByElections #RajasthanElections2025 #RajasthanVoting #PanchayatElection2025 #SarpanchElection #ElectionDateAnnouncement #RajasthanPolls #VotingInRajasthan #PanchayatElectionNews #RajasthanElection2025 #ElectionCampaign #DistrictElections

संबंधित वीडियो