राजसमंद (Rajsamand) के आमेट (Amet) में वन विभाग ने गोमजी का गुड़ा राठी में पिंजरे में पैंथर (Panther) को कैद कर लिया. लंबे समय से इस पैंथर की गतिविधियां देखी जा रही थीं. लिलिन अब इसे कैद कर लिया गया है.