राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट में हेराफेरी कर अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाने के एक बड़े खेल का SOG ने भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कर्मचारी चयन बोर्ड के दो अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, ओएमआर शीट स्कैन करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों और एक महिला अभ्यर्थी को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला साल 2018 में हुई कृषि पर्यवेक्षक, महिला सुपरवाइजर और प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा से जुड़ा है. अब इन तीन भर्ती परीक्षाओं में शामिल 38 अभ्यर्थी भी एसओजी के राडार पर हैं. वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में OMR शीट बदलने के खुलासे ने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, SOG की रिपोर्ट के अनुसार 9 साल पहले यानी 2018 से पूर्व की भाजपा सरकार से शुरू हुआ यह खेल 2026 तक जारी रहा है जो बेहद ही चिंताजनक है. वहीं सीएम भजनलाल ने कहा है कि हम भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन ले रहे हैं, और किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि सवाल है. #SOGRajasthan #paperleakscam #examfraud #rsmssb #omr #GovtJobScam #rajasthannews #breakingnews #sogaction