Hanumangarh Ethanol factory: राजस्थान के हनुमानगढ़ में टिब्बी क्षेत्र में एथेनॉल फैक्टरी का काम रोकने लिए किसान जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां बीते 10 दिसंबर को किसानों के प्रदर्शन के बीच हिंसा भड़क गई. वहीं पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि किसान डेढ़ साल से इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन 10 दिसंबर को मामला काफी उग्र हो गया. क्षेत्र में गुरुवार (11 दिसंबर) को भी तनाव बना रहा. इस बीच संसद में भी एथेनॉल फैक्टरी का मुद्दा गुरुवार को उठाया गया. सांसद कुलदीप इंदौरा ने हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में लग रही एथेनॉल फैक्टरी का मुद्दा आज लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाया. #kuldeepindora #hanumangarhnews #farmersprotest #ethanolfactoryprotest #TibbiViolence #rajasthannews #policelathicharge #Rathkhera #kisanmahapanchayat #breakingnews