Parliament: सांसदों के निलंबन पर मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जबर्दस्त हंगामा किया. कुछ विपक्षी सांसद नारे लगे तख्तियां और पीएम मोदी (PM Modi) का एक मॉर्फ्ड फोटो के साथ सदन में आए हुए थे. इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने विपक्षी सांसदों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा ऐसा व्यवहार सदन में स्वीकार नहीं किया जाएगा.