संसद के संयुक्त सत्र के दौरान संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने पेपर लीक (Paperleak ) के मामले का जिक्र किया। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकारी भर्ती हो या परीक्षाएं, सुनिए-सुनिए.. परीक्षाएं किसी भी कारण से इनमें रुकावट आए ये उचित नहीं है। इनमें शुचिता और पारदर्शिता बहुत जरूरी है। हाल ही में कुछ परीक्षाओं में हुई पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मेरी सरकार प्रतिबद्ध है.